अष्टवर्ग आयुर्वेद में वर्णित आठ जीवन शक्ति बढ़ाने वाले और बुढ़ापा रोधी औषधीय पौधों के एक समूह का नाम है। जैसे (जीवाका, ऋषभक, मेदा, महामेदा, काकोली, क्षीरककोली, रिद्धि और वृद्धि) पौधों का यह समूह प्राण शक्ति, रोग प्रतिरोधक क्षमता, तथा शरीर को आरोग्यता प्रदान करता है I