गौश्रेष्ठ गुग्गुल पूजन गुग्गुल है जिसे हवन तथा अग्निहोत्र में गाय के शुद्ध घी के साथ आहुति देने के लिए उपयोग किया जाता है । गुग्गुल का धुआँ बहुत ही लाभकारी होता है। इसकी गंध से बैक्टीरिया-वायरस आदि सुक्ष्म जीव नष्ट हो जाते हैं। जब गुग्गल जलाते हैं तो इसके एंटी ऑक्सिडेंट गुणों के कारण विभिन्न शारीरिक रोगों में भी फायदा होता है। गुगुल की धूनी करने से वातावरण सुगंधित होता है। इसे हवन सामग्री, के साथ मिलाकर जला सकते है। इन सभी के समावेश से वातारण भी शुद्ध हो जाता हैं ।