मुल्तानी मिट्टी हमारे लिये बहुत फायदेमंद हैं। कम उम्र में जब हमारी किसी भी तरह की स्किन प्रोब्लम होती थी जब हमारे माता पिता मुल्तानी मिट्टी लगा दिया करते थे लेकिन बड़े होने पर हम महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स को अधिक महत्व देने लगे, जिससे हमारी स्किन और खराब होती चली गई.
आज हर कोई पिंपल्स, झाईंया और रुखापन जैसी समस्याओं से जूझ रहे है. चेहरे पर ग्लो पाने के लिए स्त्रियां व लड़कियां पार्लर में बहुत रुपया खर्च कर देते है, लेकिन पार्लर में पाया गया ग्लो अधिक दिन तक टिका नही रहता ।।
ऐसे में हम ब्यूटी मुल्तानी मिट्टी का उपयोग करे तो इसका बहुत ही अच्छा परिणाम देखने मिलता हैं।।और किसी प्रकार से कोई हानिकारण भी नही होता क्योंकि यह शुद्ध प्राकृतिक होता हैं।
इसके गुणकारी प्रभाव के सबन्ध में आगे और जानते हैं।।
मुल्तानी मिट्टी हमारी त्वचा के लिए रामबाण उपाय है। मुल्तानी मिट्टी हर प्रकार के स्किन समस्याओं से मुक्ति दिला देता है । इसके साथ ही हमारे स्वरूप को सुन्दरता लाने में भी काफी मददगार होती है।इसलिए हमें मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल करना चाइए और इसके परिणाम आपको स्वम नजर आने लगेगा ।
चेहरा को चमकदार बनाता हैं।
हम अपने चेहरे की चमक लाने के लिए मुल्तानी मिट्टी के साथ टमाटर का रस और चंदन का पाउडर मिलाकर अच्छे से इसका मिश्रण कर ले, इसके बाद इस पेस्ट को चेहरे पर लगा लें. सूखने के बाद हल्के गुनगुने पानी से अपना चेहरा धो लें. इस उपाय को हम हफ्ते में दो तीन बार कर सकते हैं।
स्किन को कोमल बनाता हैं
हमारे स्किन के रुखापन को दूर करने के लिए मुल्तानी मिट्टी के साथ दूध और बादाम का मिश्रण कर इसे लगाएं. इससे हमारी स्किन कोमल बनेगी बादाम का पेस्ट बनाने के लिए बादाम को रातभर भिगोकर रखना चाइए ।
पिम्पल्स को दूर करता हैं।
मुल्तानी मिट्टी में पाए जाने वाले तत्व चेहरे से पिंपल्स दूर करने में काफी सहायता करता हैं। oily स्किन के लिए मुल्तानी मिट्टी काफी लाभकारी होता हैं। मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक का उपयोग अवश्य करना चाइए