Benefits of guggul dhoop
1. गुग्गुल क्या है ? What is Guggul
एक पौधा “ कम्फोरा मुकुल” (commiphora mukul) जिसकी उचाई लगभग 5 फिट तक की होती है,जिसकी शाखाये कांटेदार होती है जिसमें से निकलने वाली चिपचिपा गोंद को गुगुल कहा जाता है,यह अपारदर्शी, रक्ताभ-भूरे रंग का एवं धूसर यानि भूरा-काले रंग का होता है। I गुग्गुल क्या है ? गुग्गुल का भारत के हर्बल दवाओं में अभिन्न स्थान है,ये स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होने के साथ-साथ कई तरह के बीमारियों के लिए औषधि के रुप में काम करता है।।और यह कई रोगों को दूर करने में लाभकारी होता है तथा इसको जलाने से वातारण सुगन्धित एवं शुद्ध हो जाता है । यह पौधा हमारे भारत में प्राचीन कालो से ही पाया जता है इसके अनेक लाभकारी एवं चमत्कारी गुण होने के कारण यह हमारे आयुर्वेद का भी हिस्सा है | गुग्गुल का उपयोग कई तरीके से किया जाता है लेकिन यहाँ हम आपको गुगुल जलाने के लाभ के बारे में बताने वाले है I
2. Benefits of burning Guggul गुग्गल जलाने के फायदे
पूजा में उपयोग
वैसे तो गुग्गल का उपयोग कई तरह से स्वास्थ सम्बन्धी औषधी में होता है पर हमारे भारत देश में गुग्गुल का सबसे ज्यादा उपयोग हमारे यहाँ हवन पूजन में किया जाता है, गुग्गल को जलाने से वातारण सुगन्धित हो जाता है तथा इसके धुएं से बैक्टीरिया-वायरस आदि सुक्ष्म जीव भी नष्ट होते थे। ये एंटी ऑक्सिडेंट की तरह काम करता इसके एंटी ऑक्सिडेंट गुणों की वजह से विभिन्न शारीरिक रोगों में भी फायदा होता है I एंटी ऑक्सिडेंट आपकी कोशिकाओ को ख़राब होने से बचाता है ,हमारी शारीरिक संरचना की रक्षा के लिए यह बहुत उपयोगी है I
कफ सम्बंधित रोग दूर होते है
आयुर्वेद के अनुसार, गुग्गल की खुशबू सूंघने से ही कफ संबंधित दोष कम होते हैं। विभिन्न आयुर्वेदिक औषधियों में भी इसका उपयोग किया जाता है। इसकी गंध से वातावरण सुगंधित होता है। सर्दी के दिनों में अकसर लोगो को जुकाम और छाती में कफ होने की समस्या बने रहती है , उस स्थिति में आप गूगल की खुसबू या फिर गुग्गल जलाकर धुआ लेने से कफ की समस्या से राहत मिलती है |
बैक्टीरिया-वायरस से आजादी
गुग्गुल के अनेको स्वास्थ्य लाभ तो है ही , साथ साथ गुग्गुल जलने से घरो में उत्पन्न होने होने वाले छोटे छोटे किट पतंग ,बैक्टीरिया- वायरस को भी नस्ट कर देती है इनकी गंध कीट-पतंगों से बर्दाश्त नहीं होती, इसलिए जब हम घरो में यज्ञ के समय या फिर पूजा के समय गुग्गल जलाते हैं तो इसकी गंध से बैक्टीरिया-वायरस आदि सुक्ष्म जीव नष्ट हो जाते हैं। तथा घर सुंगंधित एवं शांत होता है, और घर को स्वच्छ वातारण प्रदान करने में सहायक होते है |
दिल दिमाग को शांत रखता है
आजकल तनाव भरी जीवन में हर कोई किसी न किसी बात को लेकर तनाव में रहते है , मानसिक तनाव हमारे शरीर को अन्दर से खोखला कर देता है , इस स्थिति में जब आप कार्यालय से घर आते है तो आपको तनाव से मुक्ति चाहिए होता है ऐसे में अगर आप गुग्गल या गुग्गल धुप जलाकर इसकी सुगंध लेते है तो आपके मष्तिस्क का दर्द और उससे सम्बंधित रोग जैसे तनाव ,अनिद्रा से राहत तो मिलती ही है , साथ ही इसके खुसबू से दिल और दिमाग भी अंदर से शांत हो जाता है
वास्तु दोष को दूर करती है
गुग्गल तथा गुग्गल धुप के उपयोग से बहुत सारे लाभ तो होते ही है साथ ही साथ ये आपके घर के वास्तु दोष को दूर करता है तथा नेगेटिव शक्तियों को दूर करके पॉजिटिव उर्जा प्रदान करती है जिससे घर में हमेशा शांति का माहोल बना रहता है | इसीलिए अपने घरो में गुग्गल का उपयोग किसी न किसी तरीके से अवस्य करे क्यों की यह वास्तव में आपको शांति प्रदान करने वाला है , निचे हम आपको को गुग्गल को कैसे प्रयोग में लाया जाए बता रहे है –
3. How to Use Guggul गुग्गल का उपयोग कैसे करे ?
Benefits of guggul dhoop गुग्गल का प्रयोग करना बहुत ही सरल है , इसका उपयोग आप दैनिक यज्ञ में कर सकते है यज्ञ कुंड में डालने से इसका धुआ सम्पूर्ण घर में फैल जायेगा | दूसरा तरीका आप एक पात्र (बर्तन ) में कंडे लेकर उसको जलाकर उसमे गुग्गल डाल कर जला सकते है इस तरीके में भी गुग्गल का धुआ पुरे घर मे फैल जायेगा | तीसरा तरीका आप गौश्रेष्ठ गुग्गल धुप का उपयोग कर सकते है |गौश्रेष्ठ गुग्गल धुप देसी गाय के गोबर से , हवन सामग्री , कपूर और गुग्गल मिलाकर प्राकृतिक तरीके से बनाया गया जो की जलने में काफी सुगन्धित एवं वातारण को सुगन्धित करने वाला है
For order Visit our website
Your product is amazing
I love ” Gousrestha ” products